शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बताया क्या है उनका जुनून

Shahid Kapoor's wife Mira Rajput told Kya Hai Unka Junoon

 

मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं और अक्सर प्रशंसकों के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। मीरा ने उत्सव, परिवार और दोस्ती की तस्वीरें शेयर की हैं। मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में प्यारा सा नोट भी डाला है।

 

मीरा ने लिखा, “मुझे हमारे उत्सवों और खास मौकों के लिए टेबल तैयार करना अच्छा लगता है। इस बार मैंने मिक्स मेटल, गेंदे के फूल ब्लूम का इस्तेमाल किया है। मेरा एक सरल और आदर्श वाक्य है कि दीपावली आपके चांदी के बर्तन और समय के साथ इकट्ठी की गई दिलचस्प चीजों को बाहर निकालने का एक बढ़िया समय है। इसलिए अपने द्वारा जुटाए गए मैट, उपहार में दिए गए कटोरों के अजीबो गरीब सेट, फूलदान को निकाला है।”

 

मीरा ने आगे बताया, “मेरे कपड़े के मैट हमारी आशा के पास से लाए गए हैं और मैंने उनके सिंपल डिजाइन, बेहतरीन कॉटन क्वालिटी और चैरिटी को सहयोग देने के लिए उनसे कई सेट खरीदे हैं। सजावट के लिए सेव होम कलेक्शन से मोमबत्तियां, लग्जरी सिल्वर वेयर से और चांदी का एक बैग रवि शांति इंडिया से है।”

 

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि खानपान कहां से है। यही नहीं अभिनेत्री ने आगे बताया कि मैट और ट्रे इकट्ठा करना उनका जुनून है।

 

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की गिनती बॉलीवुड के ‘क्यूट कपल’ में की जाती है। क्यूट कपल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर प्रशंसकों को अपनी झलक दिखाते रहते हैं। कपल को फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद करते हैं। इससे पहले मीरा ने शाहिद और दो अन्य दोस्तों के साथ पोज देते हुए प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में सेल्फी के लिए कैमरा थामे मीरा ब्लैक जैकेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, शाहिद भी काले लिबास में नजर आ रहे हैं। मीरा ने स्टोरी सेक्शन में लिखा ‘एनुअल सीन’ यानि साल का सबसे खास दृश्य।

 

फॉलोअप स्टोरी में मीरा ने अपनी सोलो फोटो पोस्ट की, जिसमें वह सोफे पर बैठी हैं। अगली तस्वीर में आइस्क्रीम संग खुद को क्लिक कराया है। इसके साथ बड़ा मजेदार कैप्शन भी लिखा। मीरा कहती हैं, ‘खास दोस्त आपकी सबसे खराब तस्वीरें लेते हैं।‘

 

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी। कपल को दो बच्चे हैं, बेटी का नाम मीशा और बेटे का नाम जैन कपूर है। शाहिद कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो ‘हैदर’ एक्टर मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज निर्देशित अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर ‘देवा’ में दिखने वाले हैं । फिल्म में शाहिद कपूर के साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े हैं। यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Related Articles

Back to top button