आजमगढ़:ब्लॉक पर गया था इंडियामार्का रिबोर करने की सिफारिश में खंड विकास अधिकारी दर्ज कराया मुकदमा
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:अहरौला।विकासखंड के पूरादुबे ग्राम सभा के जियरोपुर गांव के विकास भवन के सेवानिवृत्ति 68 वर्षी विकलांग हनुमंत गिरी बीते कई महीनों से इंडिया मार्का का पानी मशीन रिबोर करने के लिए ब्लॉक पर भाग दौड़ कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने कई बार ब्लॉक पर प्रार्थना पत्र भी दिया है इसी क्रम में 1 नवंबर को हनुमंत गिरी ब्लॉक पर वीडियो से मिल कर इंडिया मार्का मशीन ठीक करने के संबंध में मिलने के लिए पहुंचे थे हनुमंत गिरी के द्वारा बताया गया कि सालों से वह मशीन को ठीक करने के लिए ब्लॉक पर दौड़ रहे थे इसी संबंध में वीडियो से अपनी बात रखने गये थे अपने आप को सेवानिवृत्ति विकास भवन कर्मचारी भी बताया जिस पर खंड विकास अधिकारी गुस्से में आगये और इसी बीच दोनों लोगों के बीच नोक झोंक हुई खंड विकास अधिकारी के द्वारा तहरीर देकर हनुमंत गिरी पर एसटीएससी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया वहीं शुगर और बीपी के मरीज हनुमंत गिरी ने जब मुकदमा दर्ज होने की बात सुनी तो उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी उनका कहना है कि वह तो कई सालों से इंडिया मार्का मशीन के लिए ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं कई बार उन्होंने प्रार्थना पत्र भी दे दिया इसी के संबंध में 1 नवंबर को अपनी फरियाद लेकर वीडियो से मिलने गए थे लेकिन उल्टा वीडियो ने उन्हें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की जिस पर हमने भी कुछ कहा और फिर वीडियो द्वारा मुकदमा दर्ज कर दिया गया हनुमंत गिरी का कहना है की इसकी जांच किसी उच्च अधिकारी से निष्पक्ष ढंग से कराई जाए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है वही इस घटना से जहां आम लोगों में डर पैदा हो गया है कि वह कोई फरियाद करने अधिकारी के यहां जाएंगे और वह बात उन्हें पसंद ना आए तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो जाएगा इसे लेकर लोग डरे हैं।- खंड विकास अधिकारी अहरौला संतोष यादव का कहना है की हनुमंत गिरी के इंडियामार्का का मामला था लेकिन एक नवंबर को उनके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया इसके संबंध में मेरे द्वारा थाने पर तहरीर दी गई थी।