रोडवेज बस व पिकप के आमने सामने टक्कर मे दो घायल गम्भीर

रिपोर्ट संजय सिंह बलिया

रसडा (बलिया) रसड़ा तहसील क्षेत्र के चिलकहर अन्तर्गत पेट्रोल पंप से लगभग 200 मिटर दूर पहाड़पुर (चौकारी) पास शनिवार को रात में रोडबेज बस व पिकअप में भीषण आपस में टक्कर हो गया। बस में पिकप इस तरह टक्कराया कि बस के सामने पिकप फस गया। जिससे पिकअप के ड्राइवर और खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गऐ। पिकअप का सिसा तोड कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहूंच गई। मिली जानकारी के अनुसार बिबेक यादव पूत्र शम्भू यादव उम्र (22) वर्ष निवासी ठोठिया थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ तथा दुसरा घायल सूधिर यादव उम्र (28) पुत्र प्रमधारी यादव निवासी गम्भीरपुर सिंघडा जिला आजमगढ़। वे छपरा अलमारी देने गऐ थे वहां से वापस लौटते समय चिलकहर पेट्रोल पंप से आगे पहाड़पुर के पास चौकारी के सड़क के किनारे खड़ी रोडवेज बस में टक्कर हो गई। टक्कर के आवाज से वहां के लोग पिकप से निकालने के बाद घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिलकहर पर ले गये जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर देख, जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

Related Articles

Back to top button