बैतूल:महिलाओं एवं बेटियों के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु अनिल यादव हुए सम्मानित
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट ,बैतूल- साहू समाज द्वारा माँ कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर साहू समाज द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों एवं समाजसेवीयों का सम्मान किया गया इस अवसर पर लड़ो फाउंडेशन संस्थापक श्री अनिल नारायण यादव जो की बेटी के नाम घर की पहचान अभियान के माध्यम से हजारों बेटियों के नाम की नाम पर लगा चुके हैं और साथी ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दे रहे हैं इनके उत्कर्ष कार्य के लिए इन्हें साहू समाज द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से साहू समाज के वरिष्ठगण एवं नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर जी मौजूद रही श्री यादव ने साहू समाज के सभी वरिष्ठगणो का आभार व्यक्त किया!