आजमगढ़:मानक से अधिक आवाज में डी0जे0 बजाने वाले 02 अभियुक्त को बरदह पुलिस ने भेजा जेल
आजमगढ़:बरदह पुलिस में मानक से अधिक आवाज में डीजे बजाने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को उ0नि0 अमरनाथ पाण्डेय मय हमराह ने ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर अति तीव्र आवाज मे डी.जे. बजाकर आम जनमानस मे न्यूसेन्स पैदा करने वाले 02 अभियुक्तों 1- मोनू बिन्द पुत्र केशव बिन्द सा0 कमालपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़(पिकप चालक) 02-विजय बिन्द पुत्र महेन्द्र बिन्द सा0 चकचोर्रा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को 01 जनरेटर 07 केवी व 01 मिक्सर मशीन व 06 साउण्ड बाक्स व 04 यूनिट 03 डीजे मशीन 01 लोहे के गोल ट्रस्ट मे 12 लाइट के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 508/2023 धारा 268/188 भादवि व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।