लोनी बॉर्डर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चोर गिरोह के दो गिरफ्तार

[ad_1]

गाजियाबाद, 24 मार्च (आईएएनएस)। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शावेज और सुहेल को गिरफ्तार किया। दिल्ली-सहारनपुर रोड पर नियमित चेकिंग के दौरान पकड़े गए इन आरोपियों के पास से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल के कटे हुए चेसिस और अन्य पुर्जे बरामद किए गए।

गिरफ्तार शातिरों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वे दिल्ली और लोनी क्षेत्र में फैक्ट्री इलाकों में रेकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी किए गए वाहनों को एक जगह इकट्ठा करने के बाद, काटकर पुर्जे अलग-अलग करने के बाद कबाड़ में बेच देते थे। यदि कोई ग्राहक मिलता, तो वे पूरी मोटरसाइकिल को भी सस्ते दामों पर बेच देते थे और पैसों का इस्तेमाल मौज-मस्ती के लिए करते थे।

शातिरों ने पुलिस को बताया कि वे चोरी किए गए वाहनों को बेचने के लिए मुस्तफाबाद, दिल्ली जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। थाना लोनी बॉर्डर में इनके खिलाफ चोरी और बरामदगी से संबंधित एक मामला पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा, दिल्ली में वाहन चोरी के 8 अन्य मामले और थाना लोनी में भी वाहन चोरी का एक मामला दर्ज है। पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

इसके अलावा, वांछित आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में पुलिस को दो अन्य अभियुक्तों की तलाश है, जिनमें एक ट्रक चालक और कबाड़ी का काम करने वाला आदिल शामिल है।

पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य नेटवर्क और चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/पीएसके/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button