Breaking Azamgarh:आजमगढ़ नगर पालिका परिषद सीट पर सपा को बढ़त:मुबारकपुर में BJP प्रत्याशी, बिलरियागंज सीट से AIMIM के कैंडिडेट आगे चल रहे, मेहनगर बीएसपी आगे
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले की 3 नगर पालिका परिषद और 13 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुए हैं। आजमगढ़, मुबारकपुर, बिलारियागंज में काउंटिंग चल रही है।
बिलरियागंज सीट से AIMIM आगे चल रहे हैं।
मुबारकपुर में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है
आजमगढ़ नगर पालिका परिषद सीट पर सपा ने बढ़त बनाई हुई है।
आजमगढ़ में नगर पालिका परिषद सीट पर सपा को बढ़त।
मुबारकपुर में BJP प्रत्याशी,
बिलरियागंज सीट से AIMIM के कैंडिडेट आगे चल रहे,
मेहनगर सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
आजमगढ़ जिले की तीन नगर पालिका परिषद और 13 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुए हैं। आजमगढ़, मुबारकपुर, बिलारियागंज में काउंटिंग चल रही है,
आजमगढ़ में 14 प्रत्याशी मैदान में
आजमगढ़ नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों में भाजपा के प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू, सपा प्रत्याशी सरफराज आलम और भारत रक्षा दल के प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव के बीच मुख्य मुकाबला है।वहीं मुबारकपुर नगर पालिका में सात और बिलरियागंज में नौ अध्यक्ष के प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछले नगर पालिका चुनाव में आजमगढ़ की नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी शीला श्रीवास्तव की जीत हुई थी। वही नगर पंचायत मेहनगर से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी बढ़त बनाई है,