राघव जुयाल ने घुटने की सर्जरी के बावजूद ‘किल’ में जबरदस्त एक्शन सीन किया शूट

Raghav Juyal shoots action scene in 'Kill' despite knee surgery

 

 

 

मुंबई, 4 जुलाई : अपनी डांसिंग और कोरियोग्राफी से लोगों को दीवाना करने वाले राघव जुयाल अब एक्टिंग की दुनिया में भी पैर जमा रहे हैं। वे कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन फिल्म ‘किल’ में उन्होंने एक अलग ही चुनौती कुबूल की है। वे फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं।यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। राघव ने बताया कि घुटने की सर्जरी होने के बावजूद उन्होंने इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन शूट किए।

राघव जुयाल ने शूटिंग से पहले घुटने की सर्जरी करवाई थी। डॉक्टर ने उन्हें कम से कम 6 महीने तक आराम करने की सलाह दी थी, बावजूद इसके उन्होंने फिल्म में खतरनाक एक्शन सीन शूट किए।सेट पर मौजूद मेडिकल एक्सपर्ट की टीम की मदद से राघव ने फिल्म में एक्शन सीन किए।राघव ने कहा, “जब मुझे ‘किल’ में खलनायक का रोल मिला, तो मैंने इसे एक्टर के तौर पर कुछ नया करने के सुनहरे अवसर के रूप में देखा। सर्जरी के बाद 6 महीने तक आराम करने की डॉक्टर की सलाह के बाद भी मैं इस अवसर को छोड़ना नहीं चाहता था।”

 

राघव ने कहा कि उन्हें पता था कि यह एक बड़ी चुनौती होगी।

 

“लेकिन मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं किसी भी बाधा को पार कर सकता हूं। सेट पर मौजूद मेडिकल टीम बेहतरीन थी, जिसने शूटिंग के दौरान मेरा ख्याल रखा। हर एक्शन सीन उनकी देखरेख में शूट हुआ।”

राघव ने कहा, ”इस अनुभव ने मुझे सिखाया कि अगर आप किसी काम को करने की ठान लें तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती। फिल्म मेकिंग के प्रति मेरा प्यार और गहरा हुआ है। मुझे उम्मीद है कि मेरा सफर दूसरों को कभी हार न मानने के लिए प्रेरित करेगा, चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न हों।”

निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित ‘किल’ में लक्ष्य नेशनल सिक्योरिटी कमांडो अमृत राठौड़ की भूमिका में हैं, वहीं राघव जुयाल विलेन फानी का रोल निभा रहे हैं। एक्ट्रेस तान्या मानिकताला ने गर्लफ्रेंड तूलिका का किरदार निभाया है।राघव की बात करें तो, 2009 में ‘डांस इंडिया डांस 3’ से स्टारडम हासिल किया। 2016 में, उन्होंने स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ में हिस्सा लिया और 2014 में ‘सोनाली केबल’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button