Azamgarh news:स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान से ब्राह्मण समाज काफी आक्रोषित, थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट: रज्जाक अंसारी

अतरौलिया/आजमगढ़:स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान से आहत ब्राह्मण समाज के लोगो ने थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, मुकदमा दर्ज करने की मांग। बता दे कि सार्वजनिक मंच के माध्यम से स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान देकर बुरे फस गए। ब्राह्मण विरोधी समाजवादी पार्टी के नेता का विवादित बयान “हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं ,हिंदू धर्म केवल एक धोखा है” स्वामी प्रसाद मौर्य के इस विवादित बयान को लेकर लेकर हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।आज मंगलवार को जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाना परिसर में पहुंचकर थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौपा,और सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सनातन एवं हिंदू धर्म के खिलाफ एवं ब्राह्मणों के खिलाफ अमर्यादित एवं अभ्रद भाषा का प्रयोग करने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए ब्राह्मण समाज के साथ प्रार्थना पत्र दिया ।चंद्रजीत तिवारी ने बताया कि हम लोग जन्म से सनातन हिंदू हैं एवं कुलीन ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदू धर्म के खिलाफ दुर्भावना से ग्रसित होकर अपमानजनक टिप्पणी किया गया है एवं ब्राह्मणों के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग 27/ 8/ 2023 को सार्वजनिक मंच के माध्यम से किया गया है जिससे आस्था एवं ब्राह्मण होने के नाते काफी आहत है। वही समूचे हिंदू समाज एवं ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का हिंदू धर्म तथा ब्राह्मण पर दिया गया विवादित बयान काफी अपमानजनक है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए हम लोग तैयार है। स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है जो इस तरह का अपमानित करने वाला बयान दे रहे हैं। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नारे भी लगाए। इस मौके पर चंद्रजीत तिवारी ,नीरज तिवारी ,जयप्रकाश पांडेय, सुनील पांडे , आनंद तिवारी, बृजेश पांडे, घनश्याम पांडे ,कन्हैया पांडे, हरिभान पांडे ,श्याम बिहारी चौबे, संजय सिंह सक्कु आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button