बैतूल:अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल बाइक को मारी टक्कर
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल,,,भीमपुर ब्लॉक के देसली गांव के पास एक बुजुर्ग देशली से चिल्लौर की ओर जा रहा था किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी एक से डेढ़ घंटे तक उसे किसी ने नहीं देखा किसी व्यक्ति ने देखकर 108 को डायल किया मगर उसके बाद भी 2 घंटे तक 108 नहीं पहुंची भीमपुर ब्लॉक मैं स्वास्थ विभाग की लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां पर ऐसे कई वारदातें होती है तो हम लोग 108 पर फोन लगाते हैं तो हमें एक-दो घंटे ही बताते हैं ऐसे कई पेशेंट आते हैं तो देसली में ही डिलीवरी हो जाती है उसके बाद 108 पहुंचती है ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ विभाग की लापरवाही के वजह से ऐसे में किसी की जान भी जा सकती है