आजमगढ़ में बाइक सवार लुटेरो ने महिला से चैन छीनी, 12 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी  पुलिस

Bike riding robbers snatched chain from a woman in Azamgarh, second major incident within 12 hours, police busy in investigation

तहसील संवाददाता:अमित सिंह

 मेंहनगर/आजमगढ़ 21 फरवरी:तरवां थाना क्षेत्र में 12 घंटे के भीतर लुटेरों ने दिया दूसरी बड़ी घटना को अंजाम,शुक्रवार को एक अपाची पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने अपने पति के साथ जा रही महिला के साथ सोने की चेन लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद थाने की पुलिस के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। हालांकि अभी तक लुटेरों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। लौदह इमादपुर के रहने वाले संदीप सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ बाइक से जा रहे थे।  अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात लुटेरे आए और महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश कर रही है जिससे की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके।

Related Articles

Back to top button