मऊ:राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षकों किया सम्मानित

घोसी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते कोतवाल राजकुमार सिंह।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी।मऊ। ब्लाक संसाधन केंद्र घोसी के प्रांगण में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद मऊ के तत्वावधान में कर्तव्य बोध एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रा.शैक्षिक.महासंघ उ.प्र.रामप्रताप सिंह जी,मुख्य वक्ता प्रो.डा.सी.पी.राय एवं विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वर्तमान शिक्षा सत्र में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक कल्पनाथ, शारदा दूबे, गार्गी गोस्वामी, कुसुम देवी, शैला देवी एवं मनोरमा देवी का माल्यार्पण तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रत्येक वर्ष कर्तव्य बोध कार्यक्रम मनाता है, जिसमें स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस के जीवन वृत्त पर चर्चा की जाती है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सरस्वती माता व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई,उसके बाद शिक्षिकाओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.डा.सी.पी.राय ने कहा कि वर्तमान में शिक्षण कार्य के अतिरिक्त तरह तरह के कार्य शिक्षकों से लिया जा रहा है। उसके कारण शिक्षक अपने मूल कार्यों को पूरी कार्यकुशलता के साथ नहीं कर पा रहे हैं। अध्यापक का मूल कार्य मात्र अध्यापन है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा शिक्षक से दूसरे कार्य लिये जाने के कारण समाज मे शिक्षकों की गरिमा का ह्वास हो रहा है। यह बहुत ही चिंतनीय है। शिक्षकों की गरिमा और महत्ता का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने कहा हमें हजारों साल पुराने भारतीय गुरू मूल्यों,संस्कृति और परंपराओं को बरकरार रखना चाहिए।
जिलाध्यक्ष रूपेश पाण्डेय ने कहा-राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों का एकमात्र संगठन है, जो हमें अपने समाज और राष्ट्र के प्रति याद दिलाने के लिये शैक्षिक संगोष्ठी कर्तव्य बोध कार्यक्रम मनाता है।
जिला महामंत्री अरविंद आर्य ने कहा-राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों के समस्याओं को हल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और शिक्षक हितों के लिए संगठन अपना कार्य करता रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद मऊ के अध्यक्ष रूपेश पाण्डेय ने अतिथि गण,आयोजक मण्डल एवं समस्त गुरुजनों व बच्चों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूपेंद्र दीक्षित, आलोक पाण्डेय, सैयद आफाक हुसैन, सुदर्शनकुमार,प्रदीप वर्मा,विवेक सिंह, मनोज राय,अभिनन्दन चौरसिया, विक्रांत, दिनेश सिंह, अनिल श्रीवास्तव, रामशिरोमणि मौर्य सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button