फलाहारी कुटी सूरदास जी महाराज पर आठ दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ प्रारंभ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज नगर पालिका क्षेत्र में, बरहज कपरवार मार्ग पर स्थित , श्री फल हरी जी महाराज सूरदास कुटी पर विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी 8 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ 8 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक सूरदास कुटी के महंत राम सुंदर दास जी महाराज के नेतृत्व में विगत वर्षों की भातिं इस, वर्ष भी प्रारंभ हो गया है जिसमें नगर से लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ करने में सहयोग किया जा रहा है। अनंत पीठ आश्रम महाराज के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज ओमप्रकाश दुबे, अनमोल मिश्र, विशाल द्विवेदी, प्रतीक द्विवेदी, शिवम पांडे, सर्वेश तिवारी सहित अन्य श्रद्धालु जन उपस्थित होकर के हनुमान चालीसा पाठ कर रहे हैं। कुटी के महंत रामसुंदर दास जी महाराज का कहना है कि यह अनुष्ठान जन कल्याण की भावना को लेकर प्रतिवर्ष किया जाता है।