अवैध असलहा व कारतूस के साथ 1 हिस्ट्रीशीटर  पशुतस्कर गिरफ्तार

One history-sheeter cattle smuggler arrested with illegal arms and cartridges

बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:गंभीरपुर थाना पुलिस के चेकिंग अभियान के  दौरान  दर्जनों मुकदमों में वांछित हिस्ट्री सीटर पशु तस्कर गिरफ्तार पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया.जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाने पर तैनात उ0नि0 विजय कुमार शुक्ल मय हमराह क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के विषहम मोड़ से कुछ दूरी आगे  एक संदिग्ध व्यक्ति एक पेड़ के पास मौजूद है तथा अपने पास असलहा लिया है  कोई घटना करने हेतु कहीं जाने की फिराक में है , इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया है, पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम आबिद उर्फ बोदई पुत्र जुबेर निवासी मुडियार थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष को एक  देशी तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ समय करीब-09.30 बजे मौके से ही गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आबिद  थाना फूलपुर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर  व पशु तस्कर है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय  पर मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया गया गिरफ्तार  व्यक्ति के ऊपर विभिन्न स्थानों मे- दर्जनों मुकदमा अपराधीक आर्म एक्ट, पशु क्रूरता पशु तस्करी का मुकदमा पंजीकृत है गिरफ्तार  अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया/

Related Articles

Back to top button