Azamgarh :अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में छात्रों ने किया प्रतिभाग
अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में छात्रों ने किया प्रतिभाग
रिपोर्टर चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़।
कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ के छात्रों ने आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , कुमारगंज, अयोध्या में आयोजित अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया I महाविद्यालय के
अधिष्ठाता प्रोफेसर धीरेन्द्र कुमार सिंह ने छात्रों की तैयारी का जायजा लिया और कुछ चयनित छात्रों को प्रतिभाग करने के लिए विश्वविद्यालय भेजा I उन्होंने छात्रों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं एवं प्रोत्साहित किया l महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया l आपको अवगत करा दे कि यह प्रतियोगिता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148 वी जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राज्यपाल सचिवालय उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न राज्य विश्वविद्यालय एवं उनसे संबद्ध महाविद्यालय के मध्य आयोजित की जा रही है I जिसके उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में 21 नवम्बर 2024 को अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता आयोजित कराई गईं जिसमें कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ से चुनकर भेजे गए तीन छात्रों ने चार अलग–अलग प्रतियोगताओं मे हिस्सा लिया l जिसमें प्रथम वर्ष की छात्रा सौम्या गौतम ने देश भक्ति संगीत , चतुर्थ वर्ष के दो छात्र नवनीत सिंह ने कविता लेखन और हर्ष गुप्ता ने वाद विवाद और निबंध लेखन में प्रतिभाग किया । जो भी छात्र इस प्रतियोगिता को जीतेंगे उन्हें समूह 3 जिसमें 6 विश्वविद्यालय शामिल होंगे में प्रतिभाग करना होगा I
यह जानकारी कृषि महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. रेनू गंगवार ने दिया ।