आजमगढ़:धर्म परिवर्तन करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़: तरवां थाने की पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।दिनांक 14.01.24 को वादिनी मुकदमा सुनीता देवी पत्नी दिनेश चौहान निवासी भदिया थाना तरवां ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि वादिनी से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/24 धारा 3(5)1 उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 बनाम अवध नरायन पुत्र फूलचन्द्र चौहान सा0 भदिया थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के विरुध पंजीकृत विवेचना उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है। गुरुवार को को उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अवध नरायन पुत्र फूलचन्द्र चौहान सा0 भदिया थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को उसके घर ग्राम भदिया से समय करीब 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 02 धार्मिक पुस्तक, 02 लाकेट बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।