जब वर्दी की नशा चढ़ी सातवें आसमान तब ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में कट गई पुलिस की चालान,सोशल मीडिया की खबर का असर मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ / गाजियाबाद:यूपी पुलिस इन दिनोंं खूब चर्चा में है कहीं अतीक अहमद की हत्या को लेकर तो कहीं रिश्वतखोरी को लेकर तो कहीं किसी बेबस महिला के साथ हबश् को लेकर अब तक आपने लोगों को पुलिस से बचकर भागते कई बार देखा या सुना होगा, लेकिन पुलिस को ही डर कर भागते शायद ही देखा हो। सोशल मीडिया पर गाजियाबाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिस कर्मियों को जब दो युवतियां रोकने की कोशिश करती हैं तो वह भागने लगते हैं। पुलिस कर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले लोगों को रोक-रोक कर खूब चालान काटते हैं। कई बार जब कुछ लोग पुलिस से बचकर भागने की कोशिश करते हैं तो पुलिस उनका पीछा भी करती है। पकड़े जाने पर उनका मोटा चालान काटने के साथ ही वाहन जब्त करने जैसी कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार रात इसका एकदम उलटा देखने को मिला, जहां बिना हेलमेट पहने सरकारी बाइक चला रहे दो पुलिसकर्मियों को जब दो युवतियों ने रोकने की कोशिश की तो वह खुद ही बचकर भागने लगे। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात दो पुलिसकर्मियों द्वारा बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में गाजियाबाद नंबर UP 14 AG 0799 की सरकारी बाइक पर सवाार दो पुलिसकर्मी जाते दिख रहे हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ है। पुलिस की बाइक के पीछे स्कूटी पर सवार दो युवतियों में से एक युवती अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बनाते हुए उन दोनों पुलिसकर्मियों को आवाज देकर रोकते हुए उनका पीछा करती दिख रही हैं। युवतियों की आवाज सुनकर अपनी गलती छुपाने के लिए पुलिसकर्मी बाइक की स्पीड बढ़ा देते हैं। वहीं, वे दोनों युवतियां भी स्कूटी की स्पीड बढ़ाकर उन पुलिस कर्मियों को हेलमेट नहीं पहनने के लिए बार-बार टोक रही हैं। एक युवती पूछती है आपके हेलमेट कहां हैं, यह सुन पुलिसकर्मी हूटर और सायरन बजाते हुए बाइक की स्पीड बढ़ा देते हैं। गाजियाबाद पुलिस ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए बाइक सवार पुलिसकर्मियों का 1000 रुपये का ऑनलाइन ई-चालान काट दिया है। यह घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे गोविंदपुरम की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button