Azamgarh news:देश का मान बढ़ाएंगे ,हर घर तिरंगा फहरायेंगे – अरविंद यादव ग्राम प्रधान सिसरेड़ी
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का हुआ भव्य आयोजन
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बृहस्पतिवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी शिक्षा क्षेत्र ठेकमा में हुआ। खंड शिक्षाधिकारी संतोष कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में विद्यालय द्वारा यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अरविंद यादव, प्रधानाध्यापक दिनेश यादव एवं श्याम सुंदर तिवारी ने संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से शुरू होकर ग्राम सभा सिसरेड़ी का भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर पर आकर समाप्त हुई ।बच्चों द्वारा एक हाथ मे तिरंगा लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए हर घर तिरंगा लहरायेंगे आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे,भारत माता की जय , घर- घर तिरंगा फहरायेंगे जैसे नारों से गूंज उठा। तिरंगा यात्रा का संचालन अनुदेशक मनीष कुमार गुप्ता ने किया । इस अवसर पर रामानन्द प्रजापति, सुशील कुमार , अनिल कुमार ,देवेंद्र कुमार, महिमा राय, रेनू सिंह ,सुशील सिंह सहित रसोइयां व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे ।