बेकरी व्यवसायी से ठगी में पिता-पुत्र पर एफआईआर

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

 

बलिया ब्यूरो

बेकरी कारोबारी से व्यापारी बनकर 160 पेटी टोस्ट का गबन करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

चंदौली निवासी बेकरी व्यवसायी संदीप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने अपना नाम रामकेश सिंह चौहान बताकर बांसडीह क्षेत्र का व्यापारी बनकर संपर्क किया। टोस्ट लेने की इच्छा जाहिर की। उसने अपने फर्म, जीएसटी आदि की जानकारी व्हाट्सएप पर दी। तत्काल भुगतान की बात कही गई। इस पर संदीप सिंह ने 20 जून को पिकअप से 160 पेटी टोस्ट (68 हजार) भेज दिया।

सामग्री बलिया पहुंचने पर एक व्यक्ति ने अपने को रामकेश सिंह चौहान का पुत्र बताकर ड्राइवर से संपर्क किया। क्षेत्र के केवरा सेरियां मोड़ पर बुलाकर एक कटरे के सामने सामग्री उतरवा ली। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने ड्राइवर से कहा कि पैसा दुकान पर मिलेगा। आप मेरी बाइक के पीछे गाड़ी लेकर चलिए। इसके बाद वह बलिया की तरफ निकला और रास्ते में तेजी से बाइक चलाकर कहीं गायब हो गया। जब ड्राइवर ने उसका फोन मिलाया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। मुख्य व्यापारी का फोन भी बंद हो गया।

 

 

 

इस संबंध में ड्राइवर ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। टोस्ट व्यवसायी ने बांसडीह कोतवाली में आकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जांच के बाद पुलिस ने कथित व्यापारी पिता-पुत्रों के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया

Related Articles

Back to top button