अकीदत और एहतराम के साथ निकाला गया मेहंदी का जुलूस 

सैकड़ों की संख्या में मेहंदी के जुलूस में शामिल रहे अकीदतमंद             

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर के मोहल्ला पश्चिम तरफ से सायं के समय मोहर्रम के सातवीं तारीख को अकीदत और एहतराम के साथ मेहंदी का निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंद शामिल रहें। जो ढोल-नगाड़ा बजाते हुए चल रहे थे।

इस दौरान मेंहदी का जुलूस नगर के पश्चिम तरफ मुहल्ले से निकलकर स्टेशन रोड़, लिप्पन त्रिमोहानी होते हुए जमुंद कोट बाड़ा, सोनराना के रास्ते एमए समद इंटर कॉलेज के पास पहुंचा। वहां से जुलूस उठकर मलिकाना, पचभैया, गोरियाना होते हुए जुमंद मोहल्ले में पहुंचा। जहां से कजियाना के रास्ते होते हुए नगर के कल्लन शाह तकिया के पास स्थित जामा मस्जिद के सामने निकाला। वहां से मेन रोड, लिप्पन तिराहा व स्टेशन रोड से देर शाम देर मोहल्ला पश्चिम तरफ में पहुंचा तो जुलूस का समापन किया गया। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंद शामिल रहें। मेहंदी को फूल-मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मेहंदी के आगे-आगे ढोल-ताशे बजाते युवा और बच्चें चल रहे थे तो वहीं पीछे-पीछे लोगों द्वारा नौहा पढ़ा जा रहा था। जुलूस में शामिल लोगों द्वारा या हुसैन-या हुसैन, नारे तकवीर, अल्लाह-ओ-अकबर की सदाएं बुलंंद की जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत काफी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती रहीं।

इस मौके पर निजामुद्दीन खां, दानिश सिद्दिकी, तौहिद खां, जफर आदिल खां, जावेद खां, शान खां, रिजवान खां, आमिर खां, शाहबाज खां, एखलास अहमद, रुहुल हफीज, तारिक खां, अदीब खां, गुलाम साबिर खां, सैयद सलीम अहमद, परवेज खा, मो.अहमद खां, असरफ अली खां, सलीम सिद्दिकी, नूर बाबू खां व मो.आफताब खां, सलीम खां, इमामुद्दीन खां, तारिक खां आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button