Azamgarh news:चोरी के जेवरात के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट;विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज थाने में निर्मला पत्नी सोहनलाल राजभर निवासी ग्राम खरसहन खुर्द थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ के लिखित तहरीर दिया गया कि बीते मंगलवार की रात मे घर के कमरे मे एक बक्से मे प्लास्टिक के बैग मे रखे जेवर एक सोने का मांग टीका. एक नथिया सोने की एक जोडी सोने का झुमका, एक मंगलसूत्र सोने का आदि गहनों को बांध कर बक्स में रख कर एक छोटा ताला लगा कर बन्द कर रखी थी। जिसे अज्ञात चोरों ने घर मे रखे बक्से का ताला को तोड़ कर रखे उक्त सभी जेवरात को चोरी कर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच में शिकायतकर्ता के गांव के ही दो लोगों का नाम प्रकाश में आया जिसमें एक शिकायतकर्ता का पुत्र था । पुलिस अभियुक्तों के तलाश में जुटी थी कि सोमवार को दीदारगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, व उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव अपने हमराह पुलिस बल के साथ दीदारगंज बाजार में मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना पर खेतासराय जाने वाले मार्ग कि नहर पुलिया के पास से दो अभियुक्तों विशाल कश्यप पुत्र कैलाश कश्यप निवासी ग्राम खरसहन खुर्द थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ व प्रवेश राजभर पुत्र सोहनलाल राजभर निवासी ग्राम खरसहन खुर्द थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया ।