Azamgarh news:परिषदीय विद्यालयों में साफ सफाई के जापानी मॉडल पर लगेगी स्वच्छता की पाठशाला–संतोष कुमार तिवारी
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़। उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी में खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा श्री संतोष कुमार तिवारी जी के द्वारा बच्चों को सफाई के जापानी मॉडल के बारे मे विस्तार से अवगत कराया गया। परिषदीय स्कूलों में जापानी मॉडल पर स्व्च्छता की पाठशाला लगेगी।इस अभियान के दौरान बच्चों को स्वच्छता का ककरहा पढ़ाने के साथ ही संचारी रोगों से बचने के तरीके भी सिखाये जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा ने बताया कि साफ सफाई के लिए जापानी मॉडल की तर्ज पर विद्यालयों के पूरे परिसर,खेल के मैदान,कक्षा कक्ष ,शौचालय आदि की सफाई अध्यापक और बच्चे एक साथ मिलकर करेंगे।