आजमगढ़:अवैध निर्माण से नाराज होकर एडीएम वित्त और राजस्व ने फटकार लगाते हुए ए वि पी के जेई पर कार्यवाई का दिया निर्देश
Annoyed by the illegal construction, ADM Finance and Revenue reprimanded and directed action against APK JE
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ : शहर के बाईपास पर हो रहे अवैध निर्माण पर एडीएम वित्त एवं राजस्व ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया। साथ ही इस मामले में ढिलाई बरतने पर आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के जेई के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, साथ ही एई को चेतावनी पत्र भी जारी किया है. एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव आजाद भगत सिंह ने शुक्रवार की शाम बाईपास बांध से लेकर करतालपुर, भंवरनाथ तक सड़क मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान रोडवेज के पीछे बांध के पास अवैध रूप से बनाये जा रहे होटल का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि करतालपुर के पास ग्रीन लैंड पर निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। एडीएम ने आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता आशीष कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की और उन्हें सख्त निर्देश दिए। सहायक अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव को चेतावनी पत्र जारी किया गया।