आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में 50 हज़ार के इनामी बदमाश को पुलिस की लगी गोली
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय /आजमगढस्थानीय थाना क्षेत्र के 2 जून को बेलईसा के पास जन जनसेवा संचालक से सात लाख की लूट के मामले में पुलिस व एसओजी के संयुक्त टीम ने बदमाशों से मुठभेड़ के साथ दो बदमाशों को धर दबोचा। घायल बदमाशों को रानी की सराय पीएचसी पर लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।स्थानीय थाना रानी की सराय अंतर्गत 02 जून को हुई 7.4 लाख की लूट के अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी व 50 हजार के इनामिया अपराधी रामचन्द्र उर्फ मैकू यादव पुत्र स्व कन्हैय्या यादव निवासी ग्राम भरौली थाना जीयनपुर को रविवार सुबह लगभग पौने 6 बजे मझगवां हाइवे के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान इसके दाहिने घुटने में गोली लगी है उपचार के लिए भेजा गया है।अभियुक्त के पास से घटना में लूटे गए सवा 2 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल एवं अवैध असलाह व कारतूस बरामद हुए है।मैकू यादव जनपद मउ से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी है एवं इसके ऊपर 50 हजार का पुरुस्कार घोषित है। इस दौरान एसओजी टीम, एडिशनल एसपी, सीओ के अलावा सिधारी, गंभीरपुर, रानी की सराय आदि थाने की पुलिस मौजूद रही।