घोसी पुलिस ने घर में घुस कर जबरन ब्लात्कार करने के प्रयास में दर्ज किया मुकदमा
The Ghosi Kotwali police on Wednesday registered a case against seven people including four women in the case of assaulting a young woman by entering the house of a resident of a village under the Bozi police post of Ghosi.Mau.Ghosikotwali area. Tax is taking legal action. A resident of a village in Ghosi Kotwali area, whose sister was sleeping in the house on the night of November 17, Nanhu Patel of the village entered the house and tried to rape. On protesting and complaining, Ramsoch, Neeraj, Raghu, Suman, Maya, Parvati and Saravasati continued to assault and injure them and threatened to kill them. In this regard, Ghosi Kotwali police registered a case against seven people including four women on the complaint of the victim. rahi hai
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ।घोसीकोतवाली क्षेत्र के बोझी पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में घुसकर युवती के साथ बलात्कार करने की कोशिश का विरोध करने पर मारपीट करने के मामले में घोसी कोतवाली पुलिस बुधवार को चार महिलाओं सहित सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति की बहन 17 नवम्बर की रात्रि में घर में सो रही थी कि गांव का ही नान्हू पटेल घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।विरोध करने एवं शिकायत पर रामसोच,नीरज ,रघु ,सुमन,माया,पार्वती एवं सरवसती ने गाली देते हुए मारपीट कर घायल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए चलें गये ।इस संबध में घोसी कोतवाली पुलिस पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर चार महिलाओं सहित सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है ।