गाजीपुर:बीआरसी जखनिया पर आयोजित हुई ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम
Ghazipur: Block level seminar and orientation program organized at BRC Jakhania
उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान हुये सम्मानित
रिपोर्ट:सुरेश चंद्र पांडे
गाजीपुर। बी आर सी जखनिया पर ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जखनियां ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप उर्फ मसाला सिंह व, विशिष्ट अतिथि ब्लाक जखनिया खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का ब्लाक के आर पी और वरिष्ठ शिक्षकों ने आए हुए मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों को बुके एवं बैच लगाकर, माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र जखनिया के सभी प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान/ प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता द्वारा ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापको को आपस में संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। कायाकल्प के तहत सभी विद्यालयों पर सभी पैरामीटर्स यथाशीघ्र पूरे करके जखनिया ब्लाक को आदर्श ब्लाक बनाने हेतु प्रयास किया जायेगा। सरकार व शासन की प्रथमिकता में परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जाना है जिसे हर हाल में पूरा किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि , सरकार द्वारा विद्यालयों में छात्र छात्राओं को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं निःशुल्क किताबें,एम डी एम ,फल ,दूध डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में धनराशि प्रेषित कर यूनीफार्म , जूता मोज़ा ,स्वेटर,बैग आदि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों को हर हाल में निपुण बनाने का प्रयास करना होगा ताकि शासन की मंशा को सफल किया जा सके। शिक्षक बच्चों का आकलन कार्य पूर्ण कर लें। सभा को संबोधित करते हुये शिक्षकों से अपील की गयी कि परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन करते हुये पूर्ण सत्यनिष्ठा व कर्मठता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम प्रधान का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस मौके पर शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष रामजन्म यादव, व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष हरिंदर यादव , डॉ अमित सिंह यादव, सच्चिदानंद पांडे, एडवोकेट अखिलानंद सिंह, मनोज सिंह ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता, सीकानू राम, हरिओम मद्धेशिया, परमानंद चौहान ,राधेश्याम यादव, संजय सिंह, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ,आलोक रंजन ,पवन त्रिपाठी, दिलीप त्रिपाठी, हरिश्चंद्र यादव ,कैलाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।