अमरावती:राजवीर संघटना में बडनेरा शहर के सैकड़ो युवाओं का हुआ प्रवेश

समाज सेवक साहिल माटे के जन्म दिवस पर राजवीर संघटना की सदस्यता ली,,

राजवीर संघटना का बढ़ता ही जा रहा संपूर्ण अमरावती जिले भर में वर्चस्व,,,

आगामी लोकसभा विधानसभा एवं महानगरपालिका चुनाव में राजवीर संघटना बदलेगा हर एक का समीकरण —रहमत खान उर्फ रम्मू

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती : -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जहां राजवीर संघटना संपूर्ण अमरावती जिला शहर ग्रामीण भागों में तेज गति से बढ़ रहा है वही अमरावती शहर के मुस्लिम पश्चिम परिसर पूर्व परिसर के अलावा बडनेरा शहर में भी लगातार अपनी ताकत का लोहा मनवा रहा है इसी तर्ज पर बडनेरा  शहर के समाज सेवक साहिल माटे के जन्म दिवस के अवसर पर बडनेरा शहर के सैकड़ो युवाओं ने राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू एवं बडनेरा शहर ब्लॉक क्रमांक एक के अध्यक्ष सोनू खान की उपस्थिति में राजवीर संघटना में प्रवेश लिया प्रवेश लेने वाले सैकड़ो युवाओं को पुष्पगुच्छ देकर रहमत खान ने राजवीर संघटना में प्रवेश करने पर स्वागत किया  बताया जाता है कि बडनेरा शहर के जो सैकड़ो युवकों ने राजवीर संघटना में प्रवेश लिया है उसमें से हर एक युवक अपने-अपने परिसरों में जनता की सेवा करने में तत्पर है और समाज में अपनी अच्छी खासी पैठ बनाए रखा है राजवीर संघटना में सैकड़ो युवकों का प्रवेश लेते समय राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजवीर संघटना पर लगातार जनता का विश्वास और युवाओं का भरोसा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है यह राजवीर संघटना द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान एवं उनकी समस्याओं को प्रशासन तक ले जाकर हल करवाना यह इस बात का सबूत है और इसी का कारण है कि राजवीर संघटना में लगातार जनता विश्वास कर विशेष कर युवा जुड़ रहे हैं जनता एवं युवाओं के विश्वास पर राजवीर संघटना खरा उतरेगा रहमत खान ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा विधानसभा एवं महानगरपालिका चुनाव में राजवीर संघटना एक नया इतिहास रच कर दिखाएगा इसके अलावा राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार ने बडनेरा शहर के समाजसेवक साहिल माटे को को राजवीर संघटना की ओर से बडनेरा शहर ब्लॉक क्रमांक 1 के अध्यक्ष सोनू खान एवं रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार ने उनके जन्मदिन की बधाइयां दी इस समय राजवीर संघटना में प्रवेश करने वाले साहिल माटे, सूरज काले, ऋतिक रामटेक, आकाश पाटिल, प्रज्वल गल्डलिंग, अर्पित देवपारे, राजा काले, सूरज वानखडे, लाला टांडेकर, बदनकर, गुफरान मिर्जा, तंजीम शेख, फैजान शेख, जमीर शेख, के अलावा सैकड़ो युवाओं ने प्रवेश लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button