Azamgarh :75% आधार बेस्ट बायोमेट्रिक फेशियल ऑथेंटिकेशन के बाद ही मिलेगी दशमोत्तर की छात्रवृत्ति 

75% आधार बेस्ट बायोमेट्रिक फेशियल ऑथेंटिकेशन के बाद ही मिलेगी दशमोत्तर की छात्रवृत्ति 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी  चेतन सिंह ने बताया है कि वर्ष 2024-25 पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन के निर्देशानुसार गु्रप-1 के पाठ्यक्रमों (एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस., बी.एच.एम.एस, बी0फार्मा आदि) की संस्थाआंे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ड बायोमैट्रिक/फेशियल ऑथन्टिकेशन के माध्यम सम्बन्धित संस्था द्वारा लगवाई जा रही है। अध्ययनरत एवं छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले पिछड़े वर्ग के किसी भी छात्र की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ड बायोमैट्रिक/फेशियल ऑथन्टिकेशन के माध्यम से सुनिश्चित नहीं की जाती है अथवा छात्र छात्रवृत्ति के मानक उपस्थिति (75 प्रतिशत) को पूर्ण नही करता है, तो छात्र दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के भुगतान से वंचित हो जायेगें, तो इसके लिए संबंधित संस्था एवं छात्र पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगे।
उन्होने जनपद में संचालित ग्रुप-1 के पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छाओं को सूचित किया है कि छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने वाले सभी पात्र छात्र/छात्रायें Aadhar Based Biometric/Facial Authentication के माध्यम से दैनिक उपस्थिति इन एवं आउट आवश्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें, ताकि अध्ययनरत सभी पात्र छात्र-छात्रायें सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। जिन छात्र-छात्रों की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ड बायोमैट्रिक/फेशियल ऑथन्टिकेशन के माध्यम से सुनिश्चित नहीं की जाती है अथवा छात्र छात्रवृत्ति के मानक उपस्थिति (75 प्रतिशत) को पूर्ण नही करता है, तो वह दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के भुगतान से वंचित रहेगें, इसके लिए संबंधित संस्था एवं छात्र पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-06.11.2024——–

Related Articles

Back to top button