हिसार कैंट के पास तेल टैंकर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान
Oil tanker caught fire near Hisar Cantt, driver jumped to save his life
हिसार, 7 जुलाई: हरियाणा के हिसार में कैंट के पास एक तेल टैंकर में आग लग गई। ड्राइवर राकेश ने सूझबूझ दिखाते हुए टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें देख नेशनल हाईवे पर भीड़ लग गई।
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
इस घटना को लेकर ड्राइवर राकेश का कहना है कि टैंकर में सड़क बनाने में प्रयोग होने वाला तेल था। वह टैंकर लेकर बठिंडा से बहादुरगढ़ जा रहा था। शनिवार को वह बठिंडा से टैंकर लेकर चला था। शाम को हिसार कैंट के पास एक होटल पर सो गया। रविवार सुबह जब होटल से टैंकर लेकर चला तो कुछ दूर जाने के बाद केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
इसके बाद उसने टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और आग की लपटों के बीच केबिन से कूद गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन करके जानकारी दी। वहीं, वहां से गुजर रहे वाहन चालकों और लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में टैंकर का केबिन पूरी तरह से जल गया।