Azamgarh news:मृतक आश्रित कोटे पर नियुक्ति के नाम पर प्रबंधक प्रबंधक के भाई व प्रधानाचार्य रुपया मांगने व प्रताड़ित करने का आरोप,विक्रम इंटर कॉलेज लाटघाट का मामला है
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत विक्रम इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर लाटघाट के मृतक आश्रित पद पर परिचारक का नियुक्ति करने के लिए प्रबंधक प्रबंधक के भाई व प्रधानाचार्य द्वारा बार-बार रुपया मांगे जाने वह प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध होकर नियुक्ति पाई फातिमा बानो पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद अरमान मोची पुर मैं जीयनपुर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर अपने साथ हो रहे अत्याचार व मानसिक उत्पीड़न को रोकने की गुहार लगाई है l फातिमा बानो का कहना है कि नियुक्ति के लिए मुझसे ₹100000 की मांग प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा किया गया था मैंने पैसा देने में असमर्थता जताई तो प्रधानाचार्य द्वारा कहा गया कि ₹50000 की व्यवस्था किसी तरह कर कर के दे दो पैसा ना दे पाने के कारण नियुक्ति देर करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया लेकिन इस शर्त के साथ कि पैसा बाद में दे दोगी और तब से लगातार हमें प्रताड़ित किया जा रहा है l उसने आरोप लगाया कि विद्यालय खुलने के पहले और विद्यालय बंद होने के बाद मुझे बुलाकर विद्यालय की साफ सफाई करने को कहा जाता है जबकि वहां कोई नहीं रहता है इससे मैं भयभीत रहती हूं l उसने कहा कि कुछ दिनों तक प्रबंधक अपने घर पर बुलाकर साफ सफाई करा रहे थे लेकिन बार-बार उनके भाई द्वारा ₹50000 की डिमांड किए जाने और मुझे प्रताड़ित किए जाने के कारण उनके घर का साफ-सफाई करना छोड़ दी l उसने अपने पक्ष में प्रबंधक प्रबंधक के भाई व प्रधानाचार्य द्वारा किए गए फोनों को एक पेन ड्राइव में कॉल रिकॉर्डिंग प्रस्तुत किया है l फातिमा बानो के लिखे तो प्रार्थना पत्र पर जीयनपुर कोतवाली ने धारा 120b, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है