मऊ:गोशाला का निर्माण जल्द पूरा करे।इलाज में कोई कोताही न बरतें – एसडीएम सुमित सिंह
घोसी तहसील के पाऊस स्थित गोशाला का निरीक्षण करते एसडीएम सुमित सिंह
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:एसडीएम घोसी द्वारा शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के पाऊस स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण कर पशुओं के रहने के स्थान पर साफसफाई पर नाराजगी जताते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।मौके परपशुओं के दवा इलाज व टीकाकरण का ब्यौरा न मिलने पर भी नाराजगी जताई।
एसडीएम सुमितसिंह पाऊस गांव स्थित निर्माणाधीनगौशाला पहुच कर निरीक्षण किया।पाया कि निर्माण कार्य में सुस्ती को लेकर नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया।कहा कि निर्माण कार्य जल्द पूरा होने से पशुओं को ठंड से बचाव हो सके।निर्देश दिया कि साफसफाई पर विशेष ध्यान रखें।गोशाला में मौजूद पशुओं के दवा इलाज के साथ टीकाकरण का ब्यौरा का अभिलेख न मिलने पर नाराजगी जताते हुए शनिवार को को रिकॉर्ड लेकर उपस्थित होने का निर्देश सम्बंधित को दिया।पशुओं को खिलाने वाले चारा आदि की भी भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।इस अवसर पर ग्रामप्रधान, कानूनगो रमेन्द्र पाण्डेय, लेखपाल अखिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।