अमरावती:राजवीर संघटना हुआ आक्रामक,धारणी उपजिला अस्पताल में गरीब मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़,,
गरीब मरीजों को समय पर मुफ्त में दवा उपलब्ध करें अन्यथा होगा तीव्र आंदोलन---शौकत उल्ला/गफ्फार कुरैशी
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की खास
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
धारणी -राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के मार्गदर्शन में मानो जैसे संपूर्ण अमरावती जिले भर में गरीब बेसहारा एवं जरूरतमंद नागरिकों की सेवा करने का जोरदार संकल्प शुरू हो चुका है इसी तर्ज पर रहमत खान उर्फ रम्मू के मार्गदर्शन में धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकतउल्लाह एवं धारणी तालुका शहर सचिव गफ्फार भाई कुरेशी के नेतृत्व में धारणी तालुका वैदिकीय अधीक्षक को निवेदन सोपा गया निवेदन में बताया गया है कि अनेक बार गरीब मरीज के साथ अस्पताल में भारी मात्रा में उनके जान के साथ खिलवाड़ होता है परंतु समय-समय पर राजवीर संघटना गरीब मरीज एवं आदिवासी भाइयों के लिए शासन और प्रशासन के समक्ष लगातार आवाज उठाते रहता है इसी तरह धारणी उपजिला अस्पताल में गरीब जरूरतमंद मरीजों के इलाज हेतु समय पर दवाइयां उपलब्ध नहीं रहती है जिसमें विशेष करके शुगर के मरीजों को अस्पताल में समय पर दवाइयां ना मिलने के कारण उन मरीजों की जान पर मुसीबतें आते रहती है परंतु अपजिला अस्पताल प्रशासन किसी भी तरह का कोई ठोस कदम ना उठाते हुए मरीज को शुगर की दवाइयां के अलावा विविध प्रकार के मरीजों को समय पर दवाइयां उपलब्ध नहीं करवाता है जिसके कारण गरीब जरूरतमंद मरीजों की जान पर बन आती है जिस पर राजवीर संघटन के धारणी तालुका अध्यक्ष शौकतउल्लाह एवं धारणी तालुका शहर सचिव गफ्फार भाई कुरेशी ने उपजिला अस्पताल के वैदिकीय को अधीक्षक को निवेदन सौंप कर गरीब जरूरतमंद मरीजों के इलाज हेतु अस्पताल में दवाइयां शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है अन्यथा जनता के हित में तीव्र आंदोलन करने वाला इशारा भी निवेदन सौंपते हुए दिया है निवेदन देते समय गफ्फार भाई कुरेशी, अरबाज भाई, शहबाज भाई, तारा सिंह, बालाजी, गुफरान भाई, शोएब भाई के अलावा सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।