आजमगढ़:उप जिलाधिकारी सगड़ी का समारोह पूर्वक हुई विदाई,उप जिला अधिकारी सगड़ी का विदाई समारोह हुआ आयोजित,ईमानदारी व मेहनत के साथ शिकायतों के निस्तारण पर दिया बल
Azamgarh: Sub-District Magistrate Sagdi was given a ceremonial farewell, Farewell ceremony of Sub-District Officer Sagdi was organised, emphasis was laid on resolving complaints with honesty and hard work.
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील पर उप जिलाधिकारी सगड़ी का समारोह पूर्वक विदाई समारोह हुआ आयोजित न्यू वर्तमान उप जिलाधिकारी का माल्यार्पण कर बुकें देकर किया गया सम्मानित अपने संबोधन में उप जिला अधिकारी ने ईमानदारी व मेहनत के साथ शिकायतों के निस्तारण पर दिया बल वर्तमान उप जिला अधिकारी के सहयोग के लिए किया प्रेरित।जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 4:00 बजे सगड़ी तहसील सभागार में सगड़ी तहसील से स्थानांतरित होकर निजामाबाद के उप जिलाधिकारी बने नरेंद्र कुमार गंगवार का तहसील कर्मचारियों के द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया वहीं नवजात उप जिलाधिकारी का सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी जिला अधिकारी पंकज दीक्षित ने की वहीं संचालन सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे ने किया इस दौरान नायब तहसीलदार रणजीत सिंह ज्ञानेंद्र गुप्ता संजय राय सहित लेखपाल संघ अध्यक्ष उपेंद्र यादव व मंत्री स्नेहिल राय के साथ अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद राय व मंत्री अजीत यादव तहसील परिसर में कार्यरत राजस्व कर्मी वी न्यायालय के पेशकार स्टाफ सहित सभी ने मलयार्पण कर, बुके देकर व प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया इस दौरान अपने-अपने संबोधन में यूपी जिला अधिकारी के कार्यकाल व उनके कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी और मेहनत के साथ किए गए कार्यों को याद कर भावुक हो उठे इस दौरान उप जिलाधिकारी सकरी नरेंद्र कुमार गंगवार ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त किया वहीं नवजात उप जिलाधिकारी के सहयोग देने के लिए प्रेरित किया वहीं ईमानदारी व मेहनत के साथ शिकायतों के निस्तारण पर बल दिया उप जिलाधिकारी सगड़ी पंकज दीक्षित ने सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान मुख्य रूप से सगड़ी तहसील में तैनात कर्मचारी व अधिवक्ता सहित सैकड़ों की संख्या लोग मौजूद रहे।