आजमगढ़:प्यार के खेल मे जाना पड़ा जेल प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी हुआ था फरार पुलिस ने बिछाइ जाल तो होगया गिरफ्तार

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:29 जनवरी को बिरजू राम पुत्र सुमेर राम ग्राम निवासी रसूलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी लड़की अर्चना उम्र लगभग 21 वर्ष को आकाश पुत्र राजकुमार निवासी टेकई थाना मुहम्दाबाद जनपद मऊ बार-बार फोन करके शादी का दबाव बना रहा था, मेरी पुत्री द्वारा शादी करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। 29 जनवरी को वादी की पुत्री सिलाई केन्द्र बड़हलगंज से घर वापस आ रही थी कि रास्ते में अभियुक्त आकाश पुत्र राजकुमार ने बरही बड़हलगंज मे धारदार हथियार से हत्या कर दिया जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । इसी बिच दो फरवरी को प्रभारी निरीक्षक जहानागंज राकेश कुमार सिंह मय हमराह व उ0नि0 ओम प्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश पुत्र राजकुमार निवासी टेकई थाना मुहम्दाबाद जनपद मऊ को महुआमुरारपुर बाजार से समय करीब दस बजे रात को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर घटना स्थल से 01 चापड़ (आलाकत्ल) व 01 पैंट-शर्ट (खुन आलुदा) बरामद कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।पुलिस के अनुसार अभियुक्त आकाश ने बताया कि मृतका से उसकी बातचीत होती थी और दोनो आपस में शादी भी करने वाले थे। अभियुक्त ने मृतका को उपहार व पैसे भी दिये थे। बात-चीत के दौरान अभियुक्त ने गुस्से में मृतका को दिये हुये पैसे व उपहार वापस मांगे तो मृतका ने वापस कर दिया। जिसके बाद मृतका ने अभियुक्त से बात करना बंद कर दिया। अभियुक्त ने मृतका के घर वालों से बात की तो उन लोगो ने कहा कि जब वह तुमसे शादी करने के लिए मना कर रही है तो उसको छोड़ दो। अभियुक्त ने मृतका के घरवालो को धमकी दी कि यदि अर्चना की शादी कही दूसरी जगह करोगे तो मैं उसको जान से मार दूंगा। दिनांक 29.01.2024 को अभियुक्त ने मृतका को फोन करके मिलने के लिये रसूलपुर से बडहलगंज बाजार के कच्चे रास्ते पर बुलाया जहां पर अभियुक्त ने सरसो के खेत में ले जाकर हत्या कर दिया। इसके बाद अभियुक्त ने बड़हलगंज पुलिया के पास नया कपडा पहना और खुन लगे शर्ट-पैन्ट व चाकू को उसी सरसों के खेत में फेंक कर इधर उधर छिपकर रह था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button