बदायूं:वाहन चेकिंग के दौरान तीन अभुक्त गिरफ्तार,अवैध शस्त्र के साथ तीन मोटर साइकल बरामद,पुलिस की कार्यवाई से अपराधियों मे मचा हड़कंप

 

रिपोर्टर अनुज कुमार तोमर
बदायूँ

बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ श्री आलोक प्रियदर्शी के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी उझानी के कअपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 09 फ़रवरी को थाना उसहैत पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को हिरफ्तार किया जिसमे 1- अली हुसैन पुत्र इजा हुसैन उर्फ भूरे निवासी ग्राम श्रीनगर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर 2. हसनवी पुत्र गुलाम रसूल निवासी ग्राम दूददेनगर थाना उझानी बदायूँ 3. सलमान पुत्र गुलशेर निवासी मौ0 गौसनगर कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूँ शामिल हैँ ।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 02 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व चार अंदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद चाकू नाजायज व 03 अदद चोरी की मोटर साईकिल 1. स्पलेण्डर मोटर साईकिल नं0 UP-24 AA-9033 रंग काला 2. स्प्लेण्डर मोटर साईकिल बिना नम्बर इंजन नम्बर HA10AGKH78729 चैसिस नं. MBLHAW092KHJ67191,3. काली लाल विक्रान्ता मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर DL-5-SAT 6 इंजन नं0 JHZRGB27698 चैचिस नं0 MD2A74-BZXGRB27215 के पास से बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना उसहैत पर संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत करके अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया ।पुलिस की इस कार्यवाई सद अपराधियों मे हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button