स्व इंदिरागांधी बालिका महाविद्यालय पदमीडाड विधार्थियो के बीच हुआ स्मार्ट फोन का वितरण।

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी।उत्तर प्रदेश सरकार के

स्वामी विवेकानन्द डिजी शक्ति मिशन योजना के

 

अन्तर्गत बुधवार को स्व श्रीमती इन्दिरा गांधी बालिका महाविद्यालय पदमीडाड के स्नातक तृतीय वर्ष के बीए, बीएससी के विधार्थियो के बीच सरकार के द्वारा प्राप्त स्मार्ट फोन का वितरण प्रबंधक राम सोच यादव एवं प्राचार्य राजवंत पांडेय द्वारा किया गया। स्मार्ट फोन पाकर विधार्थियो के चेहरे खिल उठे।

कुल 78 छात्राओं को स्मार्ट फोन प्राप्त हुआ।

प्राचार्य राजवंत पांडेय ने कहा कि आज के समय में स्मार्ट फोन का बहुत ही जरूरी है। इसका सदुपयोग आप को अच्छी शिक्षा एवं ज्ञान वर्धन मे सहायक होगा। वही इसका दुर्पयोग आप को गलत रास्ते पर ले जा सकता हैं। प्रदेश सरकार द्वारा आप को यह स्मार्ट फोन शिक्षा प्राप्त के उद्देश्य से दिया गया है। इसका उपयोग ज्ञान प्राप्त करने मे करे। इसको किसी अन्य को न दे।

प्रबंधक रामसोच यादव ने सभी विधार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसका सदुपयोग करते हूए आगे की पढ़ाई की सफलता की कामना किया।

इस अवसर पर रविन्द्र‌यादव, तेजबहादुर, मनोज जगरनाथ आदि उपास्थित रहें।

Related Articles

Back to top button