बैतूल:गणितीय मॉडल का प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन,संकुल में प्रथम, ब्लाक के लिए हुआ चयन

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

बैतूल। राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सुभाष स्कूल में संकुल स्तरीय प्रदर्शनी का शनिवार को आयोजन किया। जिसमें विषय से संबंधित शिक्षक व बच्चों ने अपने-अपने मॉडल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। गौठाना स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने कम्प्यूटेशनल सोच बच्चों में विकसित करने के उद्देश्य से कबाड़ में पड़ी टूटी-फूटी अनुपयोगी सामग्री से संख्याओं के वर्ग के मॉडल का निर्माण किया गया और इनके द्वारा बेहतरीन मॉडल के कारण प्रथम स्थान दिया गया। अब यह बच्चे ब्लाक स्तरीय प्रदर्शनी में अपना मॉडल प्रस्तुत करेंगे। छात्र विवेक वानखेड़े, कुणाल प्रजापति, राज उइके, शिक्षक तनवीर खान एवं गणित के शिक्षक मदनलाल डढोरे ने बताया कि बताया कि मॉडल से वास्तविक दुनिया की स्थितियों का प्रतिनिधित्व करने के साथ समस्याओं के निराकरण करने का मार्ग बताता है। साथ ही कहा कि ऐसे मॉडल से बच्चों में संख्याओं को सिखने की प्रवृत्ति का विकास होता है। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य जीबी पाटनकर, बीआरसीसी एमएन आठोले, बीएसी नरेन्द्र पठाड़े, जनशिक्षक नेमीचंद मालवीय, केके वर्मा, मनोज आर्य, कांता प्रसाद कौशिक, विजय कोरी सहित अनेक शिक्षकों ने उत्कृष्ट मॉडल की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button