आजमगढ़:गैंगेस्टर एक्ट में एक अभियुक्त दो अभियुक्ता गिरफ्तार

आजमगढ़:कोतवाली कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में तीन अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार,चन्दन पाल पुत्र लालचन्द्र पाल निवासी ग्राम हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि दिनांक 30.05.2024 को मेरी बहन रंजना पाल पत्नी दुर्गविजय पाल से एक बच्ची महिला हास्पिटल मातबरगंज आजमगढ में आपरेशन से हुयी थी तथा तभी से बच्ची को लेकर मेरी बहन हास्पिटल मे भर्ती थी कि दिनांक 4/06/2024 को रात्रि करीब 2.34 मिनट पर एक व्यक्ति जो टी-शर्ट व हाफ पैन्ट पहने हुआ था हमारी बच्ची को मेरी बहन के पास से उठा कर लेकर चला गया है । हम लोग काफि खोजबिन किये है । किन्तु हमारी बहन की बच्ची जो कि पांच दिन कि है अभी तक नही मिल पायी है । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 338/24 धारा 363 भादवि दि. 4.6.24 को पंजीकृत किया गया था। जिसमें बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धाराओं की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्तगण को प्रकाश में लाया गया था। शनिवार को प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय, मय हमराह द्वारा थाना कोतवली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 48/25 धारा 3(1),2(b)i यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. सूरज उर्फ पप्पू उर्फ सूर्य प्रकाश पुत्र महजू निवासी बरईपुर थाना कंधरापुर आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष, 2.संगीता पत्नी कमलेश कुमार निवासी बेदपुर लाटघाट थाना रौनापार आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष, 3. सरोज पुत्री हंशराज निवासी मातनपुर थाना कंधरापुर आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष को दिनांक 8.2.25 को समय 06.45 बजे अभियुक्त के घर ग्राम मातनपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0 48/25 धारा 2ख(1), 3(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़

Related Articles

Back to top button