जनपदस्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू
डीएम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
भदोही। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में सोमवार को दो दिवसीय 26वीं जनपदस्तरीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएम विशाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान डीएम ने झंडारोहण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली। सभी विकासखंडों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया डीएम ने उपस्थित समस्त अध्यापकों एवं बच्चों को खेल से संबंधित शपथ ग्रहण कराई।सभी विकासखंड के विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस की प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के बच्चों ने खो-खो, कबड्डी, दौड़, वॉलीबॉल, फुटबॉल, लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत समूह गान लोकगीत लोक नृत्य अंताक्षरी में भाग लिया। डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। बेहतरीन आयोजन के लिए उन्होंने बीएसए की तारीफ़ की। समस्त खेल प्रतियोगिताओं का संपादन जिला व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार उपाध्याय एवं जिला स्काउट शिक्षक समरजीत यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। आज की प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर बालिका वर्ग कबड्डी में भदोही व बालक वर्ग में औराई ब्लॉक विजयी रहा। योगा में ज्ञानपुर ब्लॉक विजई रहा। ऊची कुंद में ज्ञानपुर प्रथम रहा। खोखो में भदोही ब्लॉक प्रथम रहा। पीटी में भदोही प्रथम रहा।
इस मौके पर बीईओ मनोज कुमार सिंह, यशवंत सिंह, रमाकांत सिंहरौर, वेद प्रकाश यादव, चंद्रशेखर आजाद, प्रदीप मिश्रा, सूर्यकांत मौर्य, शिवाकांत यादव, योगेंद्र बहादुर सिंह, सभाजीत, राजेंद्र बिंद, आशीष कुमार सिंह, अरविंद कुमार पाल, अखिलेश कुमार यादव, धीरज सिंह, ज्योति कुमारी, दिलीप सिंह, मानिक चंद यादव, डाली सिंह, योगिता हेमकर, अनीता, रेखा राय, पूजा मिश्रा, कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह एवं संचालन शिक्षक बीएल पाल एवं डॉ.जाया त्रिपाठी ने किया।