पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान भाजपा में फिर होंगे शामिल,इस लोकसभा सीट से मिलेगा टिकट
After the municipal elections in UP, the country has begun preparations for next year’s Lok Sabha elections (Loksabha Election 2024)
UP में नगर निकाय चुनाव के बाद देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति में जुट गए हैं. इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ चुके दारा सिंह चौहान दोबारा भाजपा में शामिल हो सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं इसी हफ्ते दारा सिंह चौहान की बीजेपी में ज्वॉइनिंग हो सकती है. 2024 लोकसभा चुनाव से जुड़ा होने के कारण राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है दारा सिंह चौहान को मऊ सीट से लोकसभा लोकसभा बनाया जा सकता है. दारा सिंह चौहान योगी आदित्यनाथ सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक दारा सिंह चौहान ने जनवरी महीने में योगी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. दारा सिंह चौहान ने अपना राजनीतिक करियार बसपा से शुरू किया. 1996 और 2000 में दारा सिंह राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. 2009 का लोगसभा चुनाव दारा सिंह चौहान ने बसपा के टिकट पर घोसी सीट से लड़ा और जीता. 2015 में दारा सिंह ने भाजपा ज्वॉइन की और 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा. इसके बाद 2022 में भाजपा से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गए. इसी बीच राजनीति से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है. इसी महीने सुभासपा का भी भाजपा से गठबंधन का ऐलान हो सकता है. भाजपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और भाजपा में गठबंधन की अटकले तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अगले महीने बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग कर सकते हैं.जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी की प्रभाव वाली सीटों का ब्यौरा तैयार करा लिया है. उत्तर प्रदेश में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सुभासपा को जिन सीटों पर एक लाख या उससे ज्यादा वोट मिले उनका ब्यौरा तैयार कराया गया है. इन्हीं सीटों पर 2024 के लोकसभा चुनाव में सुभासपा अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. ओम प्रकाश राजभर इन्हीं सीटों को लेकर बीजेपी से मोलभाव करेंगे,The details of the seats where the BJP will get 1 lakh votes or more in the 2022 Assembly elections in Uttar Pradesh have been prepared. The BJP is preparing to contest these seats in the 2024 Lok Sabha elections. Om Prakash Rajbhar will bargain with the BJP for these seats,