सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन
Farewell ceremony organized on retirement
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज आजमगढ़ विकासखंड लालगंज सभागार में कार्यरत एडीओएजी प्रदीप यादव व कर्मचारी पत्रवाहक देवकुमार तिवारी नौकरी के 60 वर्ष करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । नौकरी से सेवा निवृत्ति होने के बाद दोनो कर्मचारियो को खंड विकास अधिकारी लालगंज आलोक कुमार सिंह ने रामचरित मानस , छड़ी , छाता व अंग वस्त्र देकर नौकरी से सेवा निवृत्ति किया। खंड विकास अधिकारी लालगंज आलोक सिंह ने कहा कि यह दोनों कर्मचारी आज से विभाग से पूर्ण रूप से स्वतंत्र है। और अपना पूरा समय अपने परिवार व बच्चों में देंगे। व्यक्ति सेवा निवृत्ति नौकरी से होता जिसके बाद परिवार के कार्य मे जूट जाता है। इस अवसर पर प्रभारी एडीओ पंचायत ओपी सिंह,अवधेश सिंह,बाल गोविन्द,लालमन यादव , ऋषिकेश प्रजापति , चित्तामणी , धर्मेन्द्र सरोज ,शिव शंकर,प्रमोद, राजकुमार जायसवाल, राजकुमार बत्रा, श्यामलाल,नूरजहां, प्रधान संघ अध्यक्ष आनन्द यादव उर्फ काजू , सोनू तिवारी , संजय सिंह , पारस यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी गणतंत्र श्रीवास्तव ने किया ।