वाटर पार्क में डूबने से छात्रा की मौत, पार्क संचालक व स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
Student dies after drowning in a water park, park operator and school management accused of negligence
पानीपत, 19 जुलाई:हरियाणा के पानीपत किंगलैंड वाटर पार्क में छह वर्षीय स्कूली छात्रा की डूबने से मौत गई। हितैषी नाम की बच्ची निजी स्कूल में फर्स्ट क्लास की छात्रा थी और स्कूल की ओर से बच्चों को टूर पर ले जाया गया था।बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर वाटर पार्क के संचालक और स्कूल प्रबंधन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।मृतका के पिता राजेश ने कहा कि पार्क के मालिक और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलतेे उनकी बेटी की मौत हुई। उन्होंने बताया कि वाटर पार्क में किसी भी प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे।बच्ची के चाचा ने बताया कि बच्ची के डूबने के बावजूद स्कूल ने अपना टूर कार्यक्रम जारी रखा। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने प्रत्येक बच्चे से 600 रुपए लिए थे। बच्चों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किये गए थे। स्कूल का स्टाफ वहां गया हुआ था, लेकिन वो अपनी मस्ती में मस्त थे। जांच अधिकारी पवन ने बताया कि वाटर पार्क में छह वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। मृतका हितैषी के पिता राजेश ने वाटर पार्क के संचालक और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वाटर पार्क संचालक और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। जांच के बाद भी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।