Jaunpur news:मां के बरसी पर मनाया गया पुण्यतिथि,गरीबों में बटा वस्त्र
रिपोर्ट -शमीम
मड़ियाहूं ,जौनपुर। तहसील अंतर्गत गौरीपुर सिरौली में पंडित श्री साहब लाल तिवारी प्रदेश संयोजक हिंदू युवा वाहनी महाराष्ट्र के द्वारा अपने पैतृक आवास पर माता की पुण्य तिथि मनाकर समाज को नई दिशा देने का प्रयास।बताया जाता है कि जनपद में पहली बार ऐसा हुआ है की मां के पुण्यतिथि पर वस्त्र वितरण,पदमश्री सम्मानित लोगो का सम्मान,देश हित में शहीद परिवार जनों का सम्मान,भजन और निर्गुण साथ ही अतिथि सम्मान आयोजित कर अनूठे तरीके से अपनी मां की पुण्य तिथि मनाया गया,उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर आर के पटेल मड़ियाहूं ,डॉक्टर लीना तिवारी पूर्व विधायक मड़ियाहूं , डॉ अंजना सिंह जी हिंदू भगवा वाहिनी ,रमेश सिंह जी हिंदू भगवा वाहिनी अध्यक्ष,आशीष सिंह बादल जी वानर सेना,पुष्कर सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष वानर सेना,आशीष सिंह बघेल जी ,नारायण सिंह सक्षम काशी उपाध्यक्ष व बिकाइंड इंडिया ट्रस्टी ,शिवम पाण्डेय बीकाइंड इंडिया ट्रस्टी ,आनंद सिंह जी ,सरकारी ग्रामीण विकास बैंक अध्यक्ष अजय सिंह जी, कक्कू सिंह जी प्रसिद्ध सिंगर पुस्कर सिंह उपस्थित रहेlकार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों में वस्त्र वितरण किया ,सभी उपस्थित अतिथियों ने सर्वप्रथम मां के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया ,इसके बाद देश की रक्षा में शहीद के परिवार जनों का सम्मान किया गया ,मड़ियाहूं विधायक आर के पटेल ने आयोजक का तारीफ करते हुए कहा कि अभी तक हमने श्रवण कुमार के किस्से सुने थे अब देख भी लिए।हिंदू भगवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष अंजना सिंह जी ने कहा कि इस कार्यक्रम की जितनी तारीफ की जाय हर बेटे को इन्हे सिख लेनी चाहिए और गरीबों को शोषितों की मदद कर समाज को मजबूती प्रदान करना चाहिए।