Azamgarh :कार पार्ट के शोरूम का उद्घाटन डॉक्टर विजय शंकर सिंह ने किया
कार पार्ट के शोरूम का उद्घाटन डॉक्टर विजय शंकर सिंह ने किया
रिपोर्टर अमित सिंह
मेहनगर आजमगढ़
स्थानीय कस्बा के खरिहानी मेंहनगर मार्ग स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के समीप कार पार्लर शोरूम का पिता काटकर उद्घाटन सोमवार को डॉ विजय शंकर सिंह ने किया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अब लोगों को आजमगढ़ या लालगंज जाने की जरूरत नहीं है जो यहां शोरूम खुला है इससे अब इस क्षेत्र की जनता को लाभ और सुविधा मिलेगी लोगों को अपने ही बाजार में आसानी से सुविधा मिलेगी इस दौरान विद्वान पंडित द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया। वही कार पार्लर के प्रोपराइटर पीयूष सिंह ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।