आजमगढ़:मुख्य राजस्व अधिकारी ने फरियादियों की सुनी फरियाद

Azamgarh: Chief Revenue Officer listens to complainants

Azamgarh:

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़: बताते चले आपको की आज दिनांक 24.08.2024 को थाना दिवस के दिन मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता थाने पर पहुंचे और आए हुए सभी फरियादीयो की फरियाद सुनी और तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने आज राजस्व विभाग के आए हुए सभी कानूनगो लेकपाल को हिदायत दी और सभी राजस्व स्वामियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उस पर तुरंत कार्रवाई करें और उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले लेखपाल या कानून को बक्सा नहीं जाएगा इसी के साथ उन्होंने आए हुए सभी लेखपाल कानून का अटेंडेंस भी करवाया और उन्होंने कहा कि राजस्व के सभी लेखपाल डोर टू डोर जाकर राजस्वामियों को बताएं कि मैं आपका लेखपाल हूं ताकि आने वाली फरियादी में कोई ऐसा ना कह सके कि मैं अपने लेखपाल को नहीं पहचानता हूं और जो फरियादी अपना अपना फरियाद लेकर थाने पर पहुंचे उसे मुख्य राजस्व अधिकारी के द्वारा उनका प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया इन आए हुए शिकायत पत्रों में पांच मामले प्रशासनिक व चार मामले राजस्व विभाग के थे इस मौके पर बुढ़नपुर तहसील के तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे इसके साथ-साथ बुढ़नपुर तहसील के कानून गो चंद्रेश यादव लेखपाल कमलेश सरोज , आदेश यादव ,विक्रम सिंह रवि केश सिंह के साथ-साथ अन्य सभी लेखपाल वा कानून उपस्थित रहे । इसी क्रम में पहुंचे हुए एक फरियादी फूलपुर तहसील के पारा गांव छोटे लाल मौर्य के द्वारा राजस्व विभाग के लेखपाल पर गलत पैमाइश का आरोप लगाते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी को अपना ज्ञापन सोपा जिसे मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत राजस्व की टीम को तुरंत मौके पर पहुंचकर मौके का निस्तारण करवाने को कहा जिस पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम के द्वारा आज परा गांव में पहुंचकर मामले का निस्तारण कराया गया इस मौके पर राजस्व टीम के साथ-साथ पुलिस फोर्स के साथ मामले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया ।

Related Articles

Back to top button