अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के समाधि स्थल से निकलेगी तिरंगा यात्रा।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
बरहज नगर पालिका क्षेत्र में स्थित अनंत पीठ आश्रम बरहज जहां अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि स्थल स्थापित है वहां से कल 13 अगस्त को 121 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसका नेतृत्व आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज द्वारा किया जाएगा। पूर्वांचल के गांधी बाबा राघव दास एवं अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल 19 दिसंबर 1927 को हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया था वही पूर्वांचल के गांधी बाबा रघु दास जी देश की आजादी की लड़ाई में 9 बार जेल गए थे इन दोनों महान विभूतियों के स्मृति में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तिरंगा यात्रा हजारों की संख्या में युवा , छात्र-छात्राओं का सहयोग से निकल जाएगा। इस आशय की जानकारी तिरंगा यात्रा के संयोजक प्रमोद कुमार मिश्रा ने दी।