जमीनी विवाद को लेकर दो समुदाय में हुई मार पीट । मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश ।

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

देवरिया ।शनिवार की सुबह एकाएक भलुअनी कस्बे का तापमान तब बढ़ गया ,जब मुख्य चौराहे से सटे कब्रिस्तान की जमीन व सटे भूमिधरी की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए ।जिसमे भाजपा नेता व व्यापारी दिनेश गुप्ता ,राजेश मद्धेशिया व दीनबंधु मद्धेशिया गंभीर रूप से घायल हो गए ।मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बरहज तथा सुरौली थाना भी पहुंच गया । जिसमे ज्यादे चोट आने के कारण दिनेश गुप्ता व राजेश मद्धेशिया को मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया गया ।दिनेश गुप्ता ने बताया की मामले में 23 मार्च को पैमाइस होने के बाद हम लोगो की जमीन गाटा संख्या 3 कब्रिस्तान के गाटा संख्या 13 व सटे पोखरी गाटा संख्या 12 का सीमांकन कर पिलर गाड़ दिया गया ।उसके बाद आज सुबह एक पक्ष करीब 25 की संख्या में पिलर उखाड़ने की कोशिश करने लगे हम लोगो के विरोध करने पर लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया ।वही एक पक्ष कब्रिस्तान की जमीन पर व सटे गुमटी में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है ।थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया की दोनो पक्षों से तहरीर मिली है ।खबर लिखे जाने तक एसडीएम बरहज अंगद यादव,नायब तहसीलदार बरहज रमेश चंद्र गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक भीम कुमार गौतम, सीओ बरहज आदित्य कुमार भलुअनी थाना परिसर में जमे हुए थे ।अभी तक मुकदमा दर्ज नही हुआ था ।

Related Articles

Back to top button