महाकुम्भ को जाने वालों की रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन तक जाने वालों की लगी रही भीड़
कुम्भ मेला स्पेशल के साथ प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में बहुतों को नहीं मिली जगह,रेलव स्टेशन से दो दिनों में दो हजार से अधिक टिकट बिके
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। मऊ। महा कुम्भ प्रयागराज में अमावस्या के दिन संगम पर स्नान के लिए जाने वालों का घोसी नगर में सुबह से ही भीड़ रही। घोसी रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही इतनी भीड़ रही की सैकड़ो श्रधालुओ को ट्रेन में जगह नहीं मिली। लोग बस एवं अन्य साधनों से रवाना हुए।लोगों ने भीड़ को देखते हुए घोसी से रोडवेज की कई बसो को चलाने के साथ दो जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग किया है। प्रशासन की व्यवस्था नकाफि रही।वही ट्रेनों की देरी से चलने के चलते श्रधालुओ को हुई परेशानी।
144 वर्ष बाद प्रयागराज में लगे महा कुम्भ मे बुधवार को लगने वाले अमावस्या के स्नान को लेकर घोसी नगर स्थित रेलवे स्टेशन के साथ बस स्टेशन पर सुबह से ही प्रयागराज जाने वालों का रेला लगा रहा। रेलवे स्टेशन पर श्रधालुओ की भीड़ से प्लेटफार्म पर हर जगह यात्री ही नजर आ रहे थे। यही हाल बस स्टेशन के पास रही। लोग रोडवेज की बसो के इंतजार में परेशान रहे। दोहरीघाट से आने वाले बसे भरी आरही थी। आस पास के श्रधालु प्राईवेट बसो या अन्य साधनों से रवाना हो रहे थे। नगर के प्रदीप गुप्ता, जयप्रकाश वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, मृत्युंजय वर्मा आदि ने मांग किया कि कुम्भ मेला जाने वालों की भीड़ को देखते हुए दोहरीघाट से दो जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन के साथ रोडवेज की बसे जल्द से जल्द चलायी जाय। जिससे श्रधालुओ को परेशानी न हो। ट्रेनों की कमी के साथ बसो की कमी से श्रधालुओ को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। वही प्रशासन की व्यवस्था नकाफि दिखी। वही रेलवेस्टेशन के बुकिंग ठिकेदार अरशद अहमद ने बताया कि सोमवार को नौ सौ एवं मंगलवार को बारह सौ टिकटो की विक्री हुई।