Azamgarh news:24 घंटे के अंदर जिले में दूसरी मुठभेड़, 25हज़ार के इनामी बदमाश को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट आफताब आलम

आजमगढ़ की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, पुलिस ने पिछले 24 घंटे के अंदर एक और मुठभेड़ हो गई। दूसरी मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने उसे उपचार के लिएCHC में भर्ती कराया है।बता दें कि जहानागंज पुलिस द्वारा मुठभेड़ में 1 फरवरी की सुबह बदमाश संतोष सिंह पुत्र स्व0 चन्द्र प्रकाश सिंह निवासी तिलहुवां थाना निजामाबाद को हिरासत में लिया गया था, इस दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने वाले बदमाश सतीश सिंह उर्फ छोटू पूत्र स्व0 प्रदीप सिंह निवासी धनहुवां थाना जहानागंज और मिथलेश कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद की गिरफ्तारी हेतु एसपी अनुराग आर्य ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि 1 फरवरी की रात को थाना सरायमीर पुलिस को मुखबिर द्वारा पता चला कि बैटरी चोरी के विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्त मिथलेश बिना नंबर की मोटरसाइकिल से हसनपुर चौराहे की तरफ जा रहा है। सरायमीर पुलिस द्वारा हसनपुर चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी गईइस दौरान देखा गया कि एक अभियुक्त बिना नंबर की गाड़ी को तेजी से भगाते हुए जा रहा है, पुलिस द्वारा जब उसका पीछा किया गया है तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया है, पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह लड़खड़ा कर गिर गया,पुलिस ने अभियुक्त मिथलेश को हिरासत में ले लिया। उसे इलाज के लिए स्थानीय ÇHC में भर्ती कराया गया। अभियुक्त मिथलेश कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद मोबाइल टावर से बैटरी व अन्य कीमती सामान चोरी करने की घटनाओं में वांछित है। अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा कारतूस व एक बाइक बरामद की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button