अमरावती:राजवीर संघटना ने किया प्रिया देशमुख शिक्षण अधिकारी माध्यमिक का सत्कार

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,

अमरावती : -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार की प्रमुख उपस्थिति में राजवीर जनहित संघटना की टीम ने जिला परिषद शिक्षण विभाग माध्यमिक के शिक्षण अधिकारी पद पर नवनियुक्त शिक्षण अधिकारी प्रिया देशमुख का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं सत्कार किया बताया जाता है।

कि इससे पूर्व प्रिया देशमुख जिला परिषद शिक्षण विभाग के शिक्षण विभाग प्राथमिक में उप शिक्षा अधिकारी बतौर कार्यरत थी उसके बाद शिक्षण विभाग माध्यमिक में उप शिक्षा अधिकारी पद पर प्रिया देशमुख की हाल ही में बदली की गई थी उसके तुरंत बाद जिला परिषद शिक्षण विभाग के शिक्षण अधिकारी माध्यमिक पद पर प्रिया देशमुख का शिक्षण अधिकारी बोलकर पदोन्नति की गई इस बात की दखल लेते हुए एवं अमरावती शहर जिले भर के स्कूलों पर अपनी कार्यशाली के बलबूते शिक्षक को

एवं विद्यार्थियों के प्रति उचित कार्य करने के एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य पर उचित निर्णय लेने की अपेक्षा रख नवनियुक्त शिक्षण अधिकारी प्रिया देशमुख का राजवीर संघटना की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार कर सम्मानित किया गया इस वक्त राजवीर संघटन के शहर उपाध्यक्ष मोबीन खान, अब्दुल राजिक, बरकत खान, अब्दुल सलमान, इस्माइल भाई, निलेश इंगले, अब्दुल अमीन, विजय चोरपगार, प्रथमेश वानखेडे, आशा रामटेके, वर्षा राउत, प्रदीप अनसाने, कमलेश भीमराव वानखेडे, अजीम खान, अब्दुल गफ्फार, के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button